उलानबटार में फंसे यात्रियों की एअर इंडिया की विशेष उड़ान से सुरक्षित दिल्ली वापसी
व्यापार: एअर इंडिया ने बुधवार सुबह उलानबटार से 228 यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया, जो पिछले दो दिनों से मंगोलिया की राजधानी में फंसे हुए थे। ये सभी यात्री सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सवार थे, जिसे सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण मंगोलिया में आपात तौर पर उतारना पड़ा था। राहत…
