
गोवा में टूरिज़्म का नया रिकॉर्ड: 54 लाख सैलानी पहुंचे; अपरश कुमार सिंह बने तेलंगाना HC के चीफ जस्टिस
जनवरी से जून 2025 तक गोवा में 54.55 लाख पर्यटक आए, जिनमें 51.84 लाख भारतीय और 2.71 लाख विदेशी थे। जनवरी में सबसे ज्यादा 10.56 लाख पर्यटक पहुंचे। पर्यटन विभाग ने बताया कि यह रिकॉर्ड पर्यटन विभाग की नई रणनीतियों, जैसे 'रीजनरेटिव टूरिज्म', बेहतर प्रचार, और अंतरराष्ट्रीय मेलों में भागीदारी की वजह से संभव हुआ…