गैंगस्टर बदलता रहा हुलिया, नौ साल की छुप-छुप कर जिंदगी, अब हुआ पकड़ाया
बरेली : बरेली में कोर्ट से नौ साल से वांछित चल रहे गैंगस्टर राहुल सोनकर को जगतपुर चौकी प्रभारी सनी चौधरी ने टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। कागजों में फरार ये शातिर हुलिया बदलकर शहर में ही परिवार के साथ रह रहा था।…
