भोपाल इज्तिमा का भव्य समापन, लाखों ने मिलकर माँगी अमन की दुआ
भोपाल / मध्य प्रदेश। भोपाल के ईंट खेड़ी(इस्लामनगर)में आयोजित 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज सुबह 10 बजे भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।अंतिम दिन मौलाना साद साहब ने अमन,भाईचारे और इंसानी भलाई की दुआ करवाई।उनका दुआ फरमाना शुरू होते ही पूरा मैदान सन्नाटे में डूब गया और लाखों हाथ एक साथ दुआ के लिए उठे।…
