
सांप के तीन बार डसने के बाद भी बची मासूम, 11 दिन वेंटिलेटर पर चली जिंदगी की जंग
शहडोल: एमपी के शहडोल जिले में महज तीन साल की मासूम कंचन जिंदगी के लिए 20 दिन तक संघर्ष कर आखिरकार मौत को हराकर वापस लौट आई है। दरअसल इस बच्ची को एक ही रात में तीन दफा जहरीले कॉमन करैत सांप ने काट लिया था। उसे लकवा मार गया था। वेंटीलेटर सपोर्ट पर 11…