दो धमाके, पांच जानें और चार घंटे का आतंक: अयोध्या में आपातकालीन जांच
अयोध्या के पगलाभारी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गुरुवार को यह गांव तेज धमाकों से गूंज उठा. यहां एक मकान में रात साढ़े सात बजे सिलिंडर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट से मकान मलबे में तब्दील हो गया. हादसे में पिता, उनके दो बेटे, एक बेटी और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई….
