
दो नाव पलटने से 193 लोगों की मौत, कई लापता
कांगो। अफ्रीकी कांगो के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र इक्वेटर प्रांत में इस हफ्ते दो अलग-अलग नाव दुर्घटनाओं में कम से कम 193 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। पहली दुर्घटना बुधवार को बासांकुसु इलाके में हुई, जहां एक मोटर से चलने वाली नाव पलट गई। इस हादसे में 86 लोगों की मौत हुई,…