
दिल्ली के NGO की शिकायत पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई, चार कोठों से 21 युवतियां और 10 युवक पकड़े गए
मेरठ: मेरठ के कबाड़ी बाजार में पुलिस ने गुरुवार देर रात चार कोठों पर एक साथ दबिश दी। दबिश में 21 युवतियां और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच दलाल और पांच ग्राहक हैं। चारों कोठों पर पकड़ी गई युवतियां नेपाल, दार्जिलिंग और राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही हैं। दिल्ली की…