
चातुर्मास शुरू, सो गए देव… अब 4 महीने नहीं बजेगी शहनाई, नवंबर तक ठहर जाएगा हर शुभ काम!
बाड़मेर. बाड़मेर जिले में आषाढ़ शुक्ल एकादशी का दिन आस्था, परंपरा और प्रतीक्षा का संदेश लेकर आया है. मान्यता है कि इसी दिन पालनहार भगवान विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. जैसे ही भोर में देवशयनी एकादशी का समय आया, पूरे इलाके में धार्मिक श्रद्धा का भाव जाग उठा. मंदिरों में विशेष…