
गडकरी चिंतामनराव देशमुख अवॉर्ड से सम्मानित, शरद पवार ने की जमकर तारीफ
पुणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान एनसीपी(एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने दिया और उनकी जमकर तारीफ की। दोनों ही नेताओं की अलग-अलग विचारधारा है। इसके बाद भी मंच पर दोनों की जुगलंबदी देखते को मिली। शरद पवार ने नितिन गडकरी की तारीफ…