
ऑटो सेक्टर की मांग- कंपनसेशन सेस का भार डीलरों पर न डाला जाए
व्यापार: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने सरकार से मुआवजा उपकर यानी कंपनशेसन सेस के मुद्दे पर स्पष्टता लाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इसका बोझ डीलरों पर नहीं पड़ा चाहिए, जो केवल वितरण शृंखला का हिस्सा है। मुआवजा उपकर है सबसे बड़ी चुनौती FADA के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा…