साइक्लोन दित्वाह के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद
चेन्नई। साइक्लोन दित्वाह के कारण तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। साइक्लोन दित्वाह कमजोर होकर गहरे दबाव और फिर लो-प्रेशर एरिया में बदल गया है, लेकिन इसका असर अभी जारी है। बिहार राज्य के कई हिस्सों में, कल्लाकुरिची, तिरुकोइलूर, मनालुरपेट्टई, तिरुपलापंडल, चेन्नई और आस-पास के जिलों (तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम)…
