
होशियार अधिकारी भी नहीं सुरक्षित, AGM से KYC अपडेट के नाम पर 90 हजार की ठगी
एनएसपीसीएल के एजीएम मकरंद बक्षी साइबर ठगी के शिकार हो गए। बैंक मैनेजर बनकर ठग ने फोन किया। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 90 हजार रुपए उनके खाते से उड़ा दिया। अब पुलिस की साइबर टीम जांच में जुटी है। मकरंद बक्षी एनएसपीसीएल, टाऊनशीप, रुआबांधा, भिलाई का निवासी है। एनएसपीसीएल में एजीएम के पद…