सिर्फ दो नहीं—दिलीप कुमार ने इस फिल्म में किए थे तीन-तीन किरदार, आज भी मिसाल
बॉलीवुड | बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलीप कुमार ने अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया है. उन्हें देश-विदेश के कई सम्मानों से नवाजा गया. कोई उन्हें ट्रेजिडी किंग के तौर पर जानता है तो कोई उन्हें अभिनय की पाठशाला कहता है. दिलीप कुमार ने पर्दे पर रोमांस किया, विलेन बने और कॉमेडी भी की. संवेदनशील…
