थाईलैंड में भोपाल के युवक की समुद्र में डूबने से मौत, 1 नवंबर को लाया जाएगा पार्थिव शरीर
भोपाल/गढ़ाकोटा। थाईलैंड (Thailand) के फुकेट में छुट्टियाँ मनाने गए भोपाल (Bhopal) के युवक अंकित साहू (Ankit Sahu) की समुद्र में तेज लहरों में डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई। अंकित, “बी.एल. लाइफ साइंसेज़” कंपनी में कार्यरत थे और कंपनी के टूर पर अपने मित्र निकेश के साथ थाईलैंड गए थे। घटना के दौरान दोनों युवक समुद्र…
