रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बच्चों की भी निकली कुबेर कथा, लॉकर से मिले 4 करोड़ के गहने
इंदौर। इंदौर में रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के यहां से एक बार फिर करीब पौने 4 करोड़ रुपए कीमत के सोना और हीरे के जेवरात मिले हैं. लोकायुक्त ने यह सोना धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के लॉकर से निकाला है. लॉकर से बरामद हुए करोड़ो के…
