किसान ने एसडीएम के सामने उतारी पगड़ी, बोला – नई क्रेशर यूनिट मत लाइए साहब!
सतना: मझगवां तहसील के खेरवा गांव में गुरुवार को एक नई स्टोन क्रेशर यूनिट लगाने को लेकर हुई जनसुनवाई में ग्रामीणों का दर्द और गुस्सा फूट पड़ा है। पहले से चल रही क्रेशर यूनिट से हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने नई यूनिट का जमकर विरोध किया है। इस दौरान एक किसान…
