छात्राओं को व्हाट्सऐप पर भेजे अश्लील मैसेज, सामने आई चैट… तीन प्रोफेसर सस्पेंड
हरियाणा ।जींद की (CRSU) यूनिवर्सिटी में छात्राओं के यौन शोषण(Sexual Exploitation) के आरोपों के बाद प्रशासन ने तीन प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि प्रोफेसरों ने छात्राओं को व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक(objectionable) मैसेज भेजे, जिसकी कथित चैट भी सामने आई है. इस मामले से पहले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. जींद में…
