जर्मनी की तूफ़ानी जीत! स्लोवाकिया को 6–0 रौंदकर पक्की की 2026 विश्व कप की टिकट
2026 विश्व कप के लिए यूरोपियन क्वालीफायर एक उतार-चढ़ाव भरे दिन में बदल गए, जहां जर्मनी ने लीपज़िग में स्लोवाकिया को 6-0 के स्कोर के साथ हराकर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली, इस तरह से शुरुआत में उनकी स्थिति अच्छी नहीं रही. इससे पहले, ग्रुप में जर्मनी ने ब्रातिस्लावा (Bratislava) में 2-0 से हारकर…
