
पानी-पानी हुआ श्योपुर, उफान पर क्वारी नदी, राजस्थान से कटा संपर्क
श्योपुर: मध्य प्रदेश में मानसून के चलते बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं. ग्वालियर चंबल-अंचल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर समेत सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. श्योपुर में तो क्वारी नदी ने तांडव दिखाना भी शुरू कर दिया है. एक…