
छात्रों की थाली में गंदगी! FSSAI शिकायत पर मेडिकल कॉलेज मेस में रेड
खंडवाः जिले के एक मेडिकल कॉलेज की मेस में गंदगी और बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायत पर एक्शन हुआ। खंडवा खाद्य सुरक्षा विभाग ने कॉलेज की मेस में छापामार कार्रवाई की थी। यह छापा तब मारा गया जब मेडिकल कॉलेज के हीं छात्रों ने सीधे भारतीय खाद्य संरक्षा-मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई।…