
माँ के अंतिम संस्कार में शामिल होने निकला परिवार किराए के अभाव में रात भर चौराहे पर फंसा रहा
गरीबी किस तरह से लोगों को बेबस कर सकती है. इसका एक जीता जगत मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया है, जहां एक परिवार के अपनी मां की तेरहवीं के लिए बिहार जाना चाहता था. पैसे नहीं होने के कारण वह अपने घर नहीं पहुंच गया. परिवार ने पूरी तरह रात एक…