सोना हुआ सस्ता! 24 कैरेट से 18 कैरेट तक गिरे दाम, चेक करें आज का ताज़ा रेट
सोने-चांदी| देश में आज एक बार फिर से की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज 18 नवंबर, 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 12,366 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल के मुकाबले 174 रुपये कम है. वहीं, आज 22 कैरेट सोने की कीमत 11,335 रुपये है, जो सोमवार से 160 रुपये कम है….
