बोगस फर्म के जरिए 2.56 करोड़ का GST घोटाला, दोनों महिलाएं जांच के घेरे में
लखनऊ: दो महिला व्यापारियों पर बोगस फर्म बनाकर 2.56 करोड़ की टैक्स चोरी करने का आरोप है। सहायक आयुक्त खंड-3 राज्य कर संतोष कुमार सिंह ने चौक थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संतोष कुमार के मुताबिक कुछ समय पहले संगीता मुंदरा और गीता ओरान ने साझेदारी में गोरुपन इंटरप्राइजेज नाम से…
