
टीकमगढ़ विजयपुर: सिर-धड़ अलग, शव पास—नींबू और अगरबत्ती रखकर जताई नरबलि की आशंका
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नरबलि मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, रविवार की सुबह विजयपुर गांव के लोग गोंड बाबा की चबूतरे पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए थे। गांव की ही व्यक्ति की लाश दो टुकड़ों में बटी हुई थी और मौके पर नींबू, नारियल, अगरबत्ती और चिलम रखी…