
विदेशी मार्केट में UP के हस्तशिल्प, फार्मा और फूड प्रोडक्ट्स को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म: IIT-IIM की टीम करेगी रिसर्च”
लखनऊ: दुनिया के बाजारों में यूपी इस समय 1.86 लाख करोड़ रुपये के उत्पाद एक्सपोर्ट कर रहा है। अगले पांच साल में इस आंकड़े को दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर 4.40 लाख करोड़ रुपये करने पर यूपी की नजर है। इसके लिए जरूरी है कि नए बाजार, मांग और संभावनाओं को तलाशा जाए, जिससे वहां…