
ढाबे पर काम करने वाले के खाते में 46 करोड़ का लेन-देन! इनकम टैक्स की टीम भी रह गई दंग, शुरू हुई गहन जांच
भिंड: जिले के गांधी नगर निवासी और ग्वालियर के एक ढाबे पर खाना बनाने वाले रवींद्र सिंह चौहान के सामने जिंदगी का सबसे बड़ा संकट तब खड़ा हो गया, जब आयकर विभाग से करोड़ों रुपये के लेनदेन का नोटिस उनके घर पहुंचा। सरकारी विभाग के इस नोटिस में लिखा था कि रवींद्र के बैंक खाते…