भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत तय, एशिया कप में आया रोमांचक मोड़
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला 28 सितंबर को होगा. मगर इस खिताब के लिए किन दो टीम के बीच टक्कर होगी, ये फिलहाल तय नहीं है. ग्रुप स्टेज पूरी होने के बाद सुपर-4 राउंड की टक्कर से फाइनल की दोनों टीम का फैसला होगा. इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत…
