भारतीय नौसेना को मिला चौथा स्वदेशी एडवांस्ड स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’
मुंबई । भारतीय नौसेना के बेड़े में शुक्रवार को मझगांव डॉक शिप बिल्डिंग लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई में नीलगिरी क्लास (प्रोजेक्ट 17ए) के चौथे स्वदेशी एडवांस्ड स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ शामिल किया गया है। यह जहाज डॉक शिप बिल्डिंग लिमिटेड की ओर से बनाए गए तीन पी17ए जहाजों में से एक है और भारतीय नौसेना के…
