
जापान की SoftBank करेगी Intel में भारी निवेश, ऐलान के बाद स्टॉक लुढ़का
व्यापार : जापानी टेक्नोलॉजी दिग्गज सॉफ्टबैंक ग्रुप चिप निर्माता इंटेल में दो अरब डॉलर की हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहा है। कंपनियों ने सोमवार को इस समझौते की जानकारी दी। सॉफ्ट बैंक ऐसी कंपनियों में ही निवेश करता है, जिनमें उसे दीर्घकालिक संभावनाएं नजर आती हैं। निवेश की घोषणा के बाद शेयरों में आई…