IPL ऑक्शन: काव्या मारन नहीं खरीद पाईं रवि बिश्नोई, 7.2 करोड़ में खरीदी गई ये टीम
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में मोटी रकम हासिल हुई है. रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में राजस्थान की टीम ने खरीदा है. दाएं हाथ का ये लेग स्पिनर पिछला सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेला था | उन्हें 11 मैचों में उन्हें 9 ही विकेट हासिल हुए थे…
