
सहकर्मी को धोखे से पिलाया ट्रुथ सीरम, आरोपी ली को तीन साल, तीन माह की सजा
बीजिंग। चीन के शंघाई शहर का मामला है, जहाँ ली नाम के एक व्यक्ति को अपने सहकर्मी वांग को धोखे से ट्रुथ सीरम पिलाने के आरोप में तीन साल और तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है और उस पर 10,000 युआन (करीब 1,400 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगा है। पूरा मामला क्या है?…