जेसीबी की बकेट से गर्भवती को कराया बहता नाला पार, दूसरी ओर खड़ी थी एम्बुलेंस
पन्ना: जेसीबी से गर्भवती प्रसूता को नालापार पार करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. पन्ना के ग्राम दुर्गापुर में गर्भवती प्रसूता को जेसीबी की सामने वाली बकेट में बिठाकर बहते नाले को पार कराया गया है और दूसरी तरफ 108 एंबुलेंस खड़ी थी. दरअसल, पन्ना जिले में पिछली रात से हो रही झमाझम…
