जुबिन नौटियाल के गानों ने बांधा समा, मध्य प्रदेश की जनता को बताया दिल की धड़कन
भोपाल: बहुत आई गई ये यादें मगर इस बार तुम्ही आना…इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम्ही आना.. तुम्ही आना.. इस गीत के साथ सिर पर स्कार्फ और ब्लैक जैकेट में जैसे ही जुबिन नौटियाल लाल परेड ग्राउंड में स्थित मंच पर पहुंचे, वहां उपस्थित लोगों के शोर-शराबा और सीटियों से पूरा मुक्ताकाश गूंज उठा….
