मध्य प्रदेश, राजस्थान को जमकर छका रही जुगनी, बाघिन के मायावी रूप से पेंच टाइगर रिजर्व में छूटे पसीने
सिवनी: पेंच टाइगर रिजर्व में राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीम जुगनी को ढूंढने के लिए तीन दिनों से मशक्कत कर रही हैं, लेकिन जुगनी ऐसी मायावी हरकतें कर रही है कि कभी दिखती है तो कभी चकमा देकर गायब हो जा रही है. जुगनी को पकड़ने के लिए दोनों राज्यों की टीम ने प्लानिंग में…
