
कमलनाथ के हालिया खुलासे पर नरोत्तम मिश्रा का करारा तंज, बोले- कांग्रेस की नाव को उसके ही कप्तान ने छेद कर डुबो दिया
भोपाल। 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर दिग्विजय सिंह और कममलनाथ की बयानबाजी पर भाजपा सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सोशल मीडिया पर सरकार गिरने के रखी बात पर तंज कसा है। डॉ. शायराना अंदाज में कहा कि ऐ क़ाफ़िले वालों, तुम…