
सात घंटे में 150 किमी! डाक कांवड़ियों की अद्भुत दौड़ ने चौंकाया
मेरठ : हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाली डाक कांवड़ में शिवभक्तों की रफ्तार और जुनून कमाल का है। हर की पौड़ी से शहर में बाबा औघड़नाथ मंदिर तक करीब 150 किलोमीटर की दूरी शिवभक्त दौड़कर पूरा करेंगे। इसमें सात घंटे से लेकर साढ़े सात घंटे तक यात्रा पूरी होती है। डाक कांवड़ में 30…