भगवान राम या फिर रावण.. कौन था पहला कावड़िया, जिसने किया था भोलेनाथ का जलाभिषेक..यहां जानें मान्यताएं
हरिद्वार: श्रावण मास यानी सावन का महीना शुरू होते ही भगवान शिव के निमित्त कावड़ यात्रा की विधिवत रूप से शुरुआत हो जाती है. हालांकि, इससे करीब एक महीना पहले ही भक्त अपने कंधों पर गंगाजल लेकर जाना शुरू हो जाते हैं. कावड़ में जल भरकर अपनी मनोकामना के अनुसार शिव भक्त यात्रा करते हैं और…
