
मध्य प्रदेश का केदारनाथ धाम, जहां त्रेता युग से विराजमान चमत्कारी शिवलिंग
गुना : मध्य प्रदेश के केदारनाथ धाम की चर्चा दूर-दूर तक है. गुना जिला मुख्यालय से ये धार्मिक स्थल करीब 40 से 45 किलोमीटर दूर महोदरा के जंगलों में है. ये इलाका गुना उत्तर वन परिक्षेत्र में आता है. इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम की गुफा में बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग त्रेता युग से विराजमान…