
इंदौर में 40 भक्तों ने जेबें खाली कर बाबा खाटू श्याम का किया नोटों से श्रृंगार
इंदौर : इंदौर के खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार का दिन कुछ खास रहा. बाबा खाटू श्याम का विशेष अंदाज में श्रृंगार हुआ. भक्तों ने अपने भगवान का 11 लाख रुपए से श्रृंगार किया. इन नोटों में 10 से लेकर 500 तक के रुपये हैं. इन भक्तों की मन्नत पूरी हुई, इसलिए दिल खोलकर दान किया….