भाई ने किया ‘भाई’ को किडनैप, 3 महीने बाद सुलझे साजिश के तार
दौसा: दौसा जिले (Dausa District) में तीन महीने पहले हुए युवक (Young Men) के अपहरण (Kidnapping) और फिरौती (Ransom) के मामले का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस पूरे अपहरण कांड की साजिश पीड़ित युवक के चचेरे भाई (Cousins) ने ही रची थी. पुलिस…
