गया ओटीए में प्रशिक्षण पाकर चंबल की बेटी ने हासिल की लेफ्टिनेंट की रैंक, पहली महिला कैडेट बनीं मिसाल
ग्वालियर: चंबल की धरती को वीरों की भूमि कहा जाता है। अब इसी धरती की एक बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। ग्वालियर की मुक्ता सिंह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्होंने ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट…
