हथकड़ी लगे हाथ, आंखों में आंसू – जेल में बंद बेटे ने पिता का किया अंतिम संस्कार, 1.71 करोड़ के मामले ने छीनी खुशियां
ललितपुर: ललितपुर में नियति का क्रूर चेहरा रविवार को तब सामने आया जब बेटे को हथकड़ियां लगाकर उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लाया गया। शिवम राठौर बजाज फाइनेंस में फ्रॉड के आरोप में जेल में बंद है। परिजनों का कहना है कि ये आरोप फर्जी हैं। इसी से आहत होकर…
