
लोको पायलट यूनियन का आरोप: काम का असली बोझ छिपाने को ड्यूटी घंटों में की जा रही हेराफेरी
व्यापार : देश के रेलवे जोन्स ट्रेन चालकों के काम के घंटों में हेराफेरी कर रहे हैं। वे लोको पायलट्स के अधिक इस्तेमाल को छिपाने के लिए ऑनलाइन क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) में 12 से 16 घंटे की यात्रा के दौरान ड्यूटी ब्रेक को गलत तरीके से दर्ज कर रहे हैं। लोको पायलट यूनियन ने…