प्रेम विवाह से भड़की बंजारा पंचायत: युवक-युवती की शादी पर मचा बवाल, सभा में चली तड़ातड़ लाठियां
उज्जैन: शहर मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर घट्टिया तहसील में रविवार शाम 5 बजे जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले। यह विवाद बंजारा समाज के दो पक्षों में हुआ । बताया जा रहा है कि समाज के ही युवक-युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। जिसके कारण समाज के कई लोगों को आपत्ति थी। इसी…
