प्रोड्यूसर M. सरवनन का 86 साल की उम्र में निधन, रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म के थे निर्माता
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. फिल्म प्रोड्यूसर और एवीएम स्टूडियोज के मालिक एम सरवनन का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने चेन्नई में गुरुवार के दिन अंतिम सांस ली. उनके पिता ए वी मइयप्पन ने साल 1945 में ए वी…
