
बुंदेलखंड में मथुरा-वृंदावन सी अनुभूति, 150 करोड़ रुपए से मंदिर का सौंदर्यीकरण
सागर: शहर की खूबसूरत लाखा बंजारा झील के सामने स्थापित 270 साल पुराने भव्य मराठा कालीन वृंदावन बाग मंदिर मठ का नया स्वरूप बुंदेलखंड में मथुरा वृंदावन की अनुभूति कराएगा. करीब 150 करोड़ की राशि से मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. शहर के बीचोबीच 12 एकड़ परिसर में डेढ़ एकड़ में बने मंदिर का…