
मैकमिलन अब कोच की भूमिका में दिखेंगे
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप के ठीक पहले क्रेग मैकमिलन को महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया है। मैकमिलन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण विभागों का जिम्मा संभालेंगे। उनकी नियुक्ति इसी सप्ताह से होगी। नई भूमिका के तहत मैकमिलन का काम महिला टीम को बेहतर बनाना रहेगा। इस बीच वह कमेंट्री और अन्य प्रतिबद्धताओं से दूर…