
तांबे की खदान का एक हिस्सा ढहने से एक श्रमिक की मौत, पांच लापता
सेंटियागो । चिली की प्रमुख तांबे की खदान का हिस्सा ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच लोग खदान में फंस है। अधिकारियों ने ने बताया कि इस हादसे में नौ मजदूर घायल हो गए हैं। ‘नेशनल कॉपर कॉर्पोरेशन’ को ‘कोडेल्को’ नाम से भी जाना जाता है। क्षेत्र में भूकंप आने के…