
छत्तीसगढ़: देर होने पर घरवालों से डरकर 4 नाबालिग सहेलियां मुंबई भागीं, नागपुर में मिलीं
भिलाई: घर से चार नाबालिग सहेलियां प्लान बनाकर रायपुर महादेव घाट से घूमने निकल गईं। वहां से लौटने में देरी हो गई। घर में डांट पड़ने की डर से चारों एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो कर मुबई निकल गई। दुर्ग पुलिस ने जीआरपी पुलिस की मदद से उन्हें नागपुर से रिकवर किया गया। पुलिस ने फोटो…